यशवंतपुर-गया-यशवंतपुर के लिए चली स्पेशल ट्रेन इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से गुजरेगी।

रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के लिए गाड़ी संख्या 06217/06218 यशवंतपुर-गया-यशवंतपुर समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 06217 यशवंतपुर-गया समर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 25 मई 2024 तक प्रत्येक शनिवार को यशवंतपुर स्टेशन से 07:30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन रविवार को 13:35 बजे इटारसी, 15:03 बजे पिपरिया, 16:33 बजे नरसिंहपुर, 18:10 बजे जबलपुर, 19:58 बजे कटनी, 21:20 बजे सतना पहुँचकर तीसरे दिन सोमवार को 07:30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06218 गया-यशवंतपुर समर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से 27 मई 2024 तक प्रत्येक सोमवार को गया स्टेशन से रात्रि 23:45 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 08:00 बजे सतना, 09:30 बजे कटनी, 11:20 बजे जबलपुर, 12:40 बजे नरसिंहपुर, 13:50 बजे पिपरिया, 16:05 बजे इटारसी पहुँचकर तीसरे दिन बुधवार रात 22:00 बजे यशवंतपुर स्टेशन पहुँचेगी।

गाड़ी के ठहराव : यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में यलहंका जंक्शन, धर्मावरम, अनंतपुर, गूटी, डोन जंक्शन, कुरनूल सिटी, महबूबनगर, काचीगुडा, काजीपेट, रामागुंडम, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी एवं द्वितीय सामान्य श्रेणी के कोच होंगे।

ट्रेन के ठहराव एवं समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Source - WCR