उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज की ओर से दिनांक 20.05.2024 से रेलवेे अधिकारियों/कर्मचारियों के बच्चों तथा नॉन रेलवे कर्मचारियों के बच्चों के लिए समर हॉबी कोर्स का शुभारम्भ श्रीमती शिखा गोयल, अध्यक्ष महोदया के द्वारा किया गया। इस कोर्स की क्लासेस कलरव, रेलगॉव कालोनी, सूबेदारगंज में आयोजित की गयी है। दिनांक 10.06.2024 तक चलने वाले समर हॉबी कोर्स में स्केटिंग, ताइक्वान्डो, आर्ट एवं क्राफ्ट एवं डांस कोर्सेस को प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के द्वारा सिखाया जायेगा।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष श्रीमती मीना माथुर, सचिव श्रीमती ऋचा वर्मा, श्रीमती माधुरी सिंह, श्रीमती सुप्रिया सिन्हा, श्रीमती अलका गर्ग, श्रीमती नीलिमा सिंह, श्रीमती सुनीता भारती, श्रीमती अलका अग्रवाल, श्रीमती नीलम कुमार, श्रीमती शैल पाण्डेय, श्रीमती नीलम पाण्डेय एवं श्रीमती युसरा अदीना भी उपस्थित रहीं।
Source - NCR